HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ash-Abhishek Dance Video: बीवी ऐश्वर्या के पास डांस करते करते पहुंचे अभिषेक, और फिर हुआ…

Ash-Abhishek Dance Video: बीवी ऐश्वर्या के पास डांस करते करते पहुंचे अभिषेक, और फिर हुआ…

आईफा 2022 (IIFA 2022) का शानदार सम्पान हो गया है। बीते 2 जून से दुबई में चल रहे इस शानदार इनेंट का आखिरी दिन काफी मस्तीभरा रहा। यहां टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे नजर आए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ash-Abhishek Dance Video : आईफा 2022 (IIFA 2022) का शानदार सम्पान हो गया है। बीते 2 जून से दुबई में चल रहे इस शानदार इनेंट का आखिरी दिन काफी मस्तीभरा रहा। यहां टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे नजर आए। केवल यही नहीं बल्कि इस दौरान यहां ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) भी नजर आए जो सबसे अलग चमक रहे थे।

पढ़ें :- Shweta Tiwari in Saree Pics: 43 साल की एक्ट्रेस ने साड़ी में गिराई बिजली, तस्वीरों ने उड़ाए फैंस के होश

आपको बता दें, दोनों ग्रीन कार्पेट एंट्री के दौरान दमदार दिखे। आप देख सकते हैं ऐश-अभिषेक साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं जब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Live Performance) का लाइव परफॉर्मेंस (live performance) था, तब भी ऐश अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) की कैमेस्ट्री देखने को मिली।

दरअसल, जब अभिषेक ने आईफा 2022 के लिए स्टेज परफॉर्मेंस दिया उस वक्त अचानक अभिषेक काफी एक्साइट हो गए और स्टेज से नीचे आकर डांस करने लगे।

उसके बाद ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ स्टेज के ठीक सामने ही बैठी थीं और धीरे धीरे डांस स्टेप करते हुए अभिषेक उनके पास जा पहुंचे और फिर जोरदार स्टेप मार कर जमकर थिरकते नजर आए। दूसरी तरफ पति को ऐसे डांस एंजॉय करते देख ऐश्वर्य़ा भी खुद को रोक नहीं पाईं और पति की ताल से ताल मिलाने लगीं।

इसी के साथ दोनों की बेटी आराध्या भी अपने पापा को देखकर डांस करने लगीं। यह पहली बार है जब ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या को ऐसे एन्जॉय करते हुए देखा गया। आप सभी को बता दें, कोविड -19 के बाद से दो साल के बाद अब जाकर IIFA समारोह आयोजित किया गया था। इसी के चलते एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत हुई और सभी सितारे इस इवेंट में साथ शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...