1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. SpiceJet कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी होंगे आशीष कुमार, नौ सितंबर से नियुक्ति होगी प्रभावी

SpiceJet कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी होंगे आशीष कुमार, नौ सितंबर से नियुक्ति होगी प्रभावी

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने शुक्रवार को कहा कि उसने आशीष कुमार (Ashish Kumar) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer)  नियुक्त किया है। स्पाइसजेट (SpiceJet)  ने एक बयान में बताया कि उनकी नियुक्ति नौ सितंबर से प्रभावी होगी। आशीष कुमार (Ashish Kumar) ने संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) का स्थान लिया है, जिन्होंने 31 अगस्त को अपना पद छोड़ दिया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  स्पाइसजेट (SpiceJet) ने शुक्रवार को कहा कि उसने आशीष कुमार (Ashish Kumar) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer)  नियुक्त किया है। स्पाइसजेट (SpiceJet)  ने एक बयान में बताया कि उनकी नियुक्ति नौ सितंबर से प्रभावी होगी। आशीष कुमार (Ashish Kumar) ने संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) का स्थान लिया है, जिन्होंने 31 अगस्त को अपना पद छोड़ दिया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (Airline SpiceJet) में शामिल होने से पहले आशीष कुमार (Ashish Kumar)  जनवरी 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) में कॉर्पोरेट वित्त (Corporate Finance) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। स्पाइसजेट (SpiceJet)  द्वारा दिए गए बयान के अनुसार उन्होंने इससे पहले 2014 से 2018 तक पांच वर्षों के लिए इंटरग्लोब होटल्स (InterGlobe Enterprises) में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य किया था।

स्पाइसजेट की हालत बहुत है खराब 

बता दें कि इन दिनों स्पाइसजेट (SpiceJet)  की हालत बहुत खराब है। कंपनी लिक्विडिटी की कमी का सामना कर रही है। स्पाइसजेट (SpiceJet)  को 30 जून को समाप्त तिमाही में 784 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि एक साल पहले कंपनी को 731 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ रुपये का घाटा भी हुआ था।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह (SpiceJet Chairman and Managing Director Ajay Singh) ने कहा कि स्पाइसजेट (SpiceJet)  का पुनर्गठन और इसे तेजी से विकास के रास्ते पर वापस लाना एक बड़ी चुनौती है। आशीष कुमार (Ashish Kumar)  का अनुभव और उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए यह कहा जा सकता है वह इस प्रयास का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर सकें।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 789 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज

एयरलाइन ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 789 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसको 729 करोड़ का नुकसान हुआ था। ईंधन की ऊंची कीमतों और रुपये की कमजोरी के चलते स्पाइसजेट (SpiceJet) की हालत बहुत खराब होती चली गई। इस अवधि में कंपनी का परिचालन व्यय 1,995 करोड़ के मुकाबले 3,267 करोड़ रुपये हो गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...