लखनऊ। राजस्थान के कोटा में नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में गहलोत सरकार पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम अशोक गहलोत को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस इन्हें हटाकर किसी दूसरे को यहां का सीएम बनाये। अभी तक यहां पर 104 बच्चों क जान जा चुकी है। विपक्ष इसको लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है।
1. राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में
लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020
मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि, राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत के कोटा में लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा मामले पर सिर्फ नाराजगी जताना ही काफी नहीं है बल्कि गहलोत को तुरंत बर्खास्त कर किसी और को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए नहीं तो वहां और बच्चों की भी मौत हो सकती है।
3. यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोटा जाकर मृतक बच्चों की माताओं से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में उत्तर प्रदेश पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी। जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को सतर्क रहना है।