1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नए संसद भवन की छत पर स्थापित हुआ अशोक स्तंभ, पीएम मोदी ने किया अनावरण

नए संसद भवन की छत पर स्थापित हुआ अशोक स्तंभ, पीएम मोदी ने किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को निर्माणाधीन नए संसद भवन (New parliament building) के ऊपरी तल पर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया। राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के काम में लगे श्रमजीवी से बातचीत भी की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को निर्माणाधीन नए संसद भवन (New parliament building) के ऊपरी तल पर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह शोक स्तंभ का अनावरण किया। राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के काम में लगे श्रमजीवी से बातचीत भी की।

पढ़ें :- +92 से आने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आप भी पढ़ लें ये खबर

राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के अनावरण के समय पीएम मोदी (Pm Modi) के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla), आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने अशोक स्तम्भ के अनावरण के बाद वहां निर्माण कार्यों में लगे कामगारों के साथ बातचीत भी की।

उन्होंने कामगारों से पूछा, आपको क्या लग रहा है, सिर्फ एक इमारत बना रहे हैं या इतिहास बना रहे हैं? कामगारों ने एक स्वर में कहा, इतिहास बना रहे हैं। बता दें कि इस बार का शीतकालीन सत्र नई संसद में संचालित करने की योजना है। यानी दिसंबर से पहले नई संसद भवन के निर्माण अपेक्षित है।

पढ़ें :- मुख्तार की मौत पर बोलीं अलका राय 'आज का दिन खास, बाबा विश्वनाथ-मोदी-योगी ने दिलाया न्याय'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...