1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अशरफ ने दावा किया था कि 2 हफ्ते बाद मार दिया जाएगा, किस बड़े पुलिस अधिकारी का किया था जिक्र?

अशरफ ने दावा किया था कि 2 हफ्ते बाद मार दिया जाएगा, किस बड़े पुलिस अधिकारी का किया था जिक्र?

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed)  की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन अशरफ अहमद ने कुछ रोज पहले ही अपनी जल्द हत्या होने की बता कही थी। अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) ने कहा था कि उसे दो हफ्ते बाद मार दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed)  की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन अशरफ अहमद ने कुछ रोज पहले ही अपनी जल्द हत्या होने की बता कही थी। अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) ने कहा था कि उसे दो हफ्ते बाद मार दिया जाएगा। ये बात उसने बरेली में कही थी। अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के इस बयान के ठीक दो हफ्ते पांच दिन बाद उसकी पुलिस की मौजूदगी में हत्या हो गई।

पढ़ें :- Important Comment of High Court : कानूनी प्रक्रिया से धर्म परिवर्तन के लिए लोग स्वतंत्र, सार्वजनिक सूचना जरूरी

अशरफ अहमद ने क्या कहा था?

बीते 28 मार्च की बात है। अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed)  प्रयागराज की अदालत में उमेश पाल अपहरण कांड (Umesh Pal Kidnapping Case) में पेशी के बाद बरेली जेल वापस पहुंचा था। वहां पहुंचते ही अशरफ ने अपनी मौत को लेकर बड़ा दावा किया था। यूपी तक से बातचीत के दौरान अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) ने कहा था कि उसे 2 हफ्ते बाद जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा। अशरफ का कहना था कि उसे एक बड़े पुलिस अधिकारी ने धमकाते हुए कहा है कि किसी बहाने जेल से निकाला जाएगा और निपटा दिए जाओगे। हालांकि, इस दौरान अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) ने कैमरे के सामने अफसर का नाम नहीं बताया था।

अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed)  ने आगे कहा था कि ‘मेरी हत्या पर मुख्यमंत्री जी को, चीफ जस्टिस को और इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के चीफ जस्टिस को मेरा बंद लिफाफा पहुंच जाएगा। अगर मेरी हत्या होती है तो उस लिफाफे में उसका नाम होगा, जिसने मुझे धमकी दी है।

बता दें कि अतीक अहमद (Atique Ahmed)  और अशरफ को 2005 के राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के सिलसिले में एक अदालत में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था। अतीक और उसके भाई को 15 अप्रैल को देर रात मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के काल्विन अस्पताल लेकर जाया जा रहा था। रास्ते में अतीक और उसका भाई मीडिया से गुड्डू मुस्लिम को लेकर सवाल का जवाब दे रहे थे, इस बीच, अतीक और अशरफ पर गोली चला दी गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

पढ़ें :- UP मदरसा एक्ट रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सुनाया अहम फैसला

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...