1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022 : एशिया कप में ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी

Asia Cup 2022 : एशिया कप में ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid ) टीम के साथ एशिया कप 2022 के लिए दुबई रवाना होने वाले थे, लेकिन इससे पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया और वे भारत में ही हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (BCCI) ने बड़े टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर और नेशनल क्रिकेट एकेडमी  (NCA)  के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (Chief VVS Laxman) को दुबई भेज दिया है, जो जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India)  के मुख्य कोच के रूप में गए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid ) टीम के साथ एशिया कप 2022 के लिए दुबई रवाना होने वाले थे, लेकिन इससे पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया और वे भारत में ही हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (BCCI) ने बड़े टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर और नेशनल क्रिकेट एकेडमी  (NCA)  के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (Chief VVS Laxman) को दुबई भेज दिया है, जो जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर टीम इंडिया (Team India)  के मुख्य कोच के रूप में गए थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour)  पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे, जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का हिस्सा थे। क्रिकबज (Cricbuzz)की रिपोर्ट की मानें तो वे खिलाड़ी और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) दुबई पहुंच गए हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) कोरोना संक्रमित (Corona Positive)  हैं। ऐसे में टीम का मार्गदर्शन करने के लिए किसी ऐसे शख्स की जरूरत थी, जो मुख्य कोच की भूमिका निभा सके। वीवीएस हरारे से उस टीम के साथ भारत नहीं पहुंचे हैं, जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में साफ है कि वे दुबई रवाना हुए हैं।

हालांकि, अभी तक आधिकारिक नहीं है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत के अस्थायी कोच होंगे, क्योंकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid ) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के कारण संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की यात्रा (Travel to United Arab Emirates) नहीं कर सके। जाहिर है, यह एक अनौपचारिक व्यवस्था है, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु के प्रमुख लक्ष्मण को टूर्नामेंट के लिए कोच के रूप में नामित नहीं किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...