1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022 India-Pakistan:  भारत ने बनाया 181 रन, विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

Asia Cup 2022 India-Pakistan:  भारत ने बनाया 181 रन, विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

 एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबाला शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से खूब चौके और छक्के निकल रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022 India-Pakistan:   एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबाला शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से खूब चौके और छक्के निकल रहे हैं। बता दें कि, दूसरे मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। दूसरे मैच में ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

पढ़ें :- Riyan Parag 2.0 : रियान पराग की बल्लेबाजी के कायल हुए सूर्या और पठान, तारीफ में कह दी दिल छूने वाली बात

हार्दिक पांड्या भी लौटे पवेलियन
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या कैच आउट हो गए हैं। बिना खाता खोले वो पवेलियन लौट गए हैं।

ऋषभ पंत लौटे पवेलियन
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई थी लेकिन पंत कुछ कमाल नहीं कर पाए। 14 रन बनाकर पंत आउट हो गए हैं।

सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट
सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो कुछ कमाल नहीं कर पाए। सूर्यकुमार यादव कैच आउट होकर पवेलियन लौट आए हैं।

केएल राहुल लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए हैं। केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी। राहुल ने 20 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली है।

पढ़ें :- IPL 2024 Update : पॉइंट्स टेबल में टॉप पर यह टीम, यहां चेक करें ऑरेंज और पर्पल कैप किनके पास

रोहित शर्मा हुए आउट
बता दें कि, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...