1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022: पाकिस्तान को धूल चटाएगी टीम इंडिया, 28 अगस्त को होगा हाईबोल्टेज भिड़ंत

Asia Cup 2022: पाकिस्तान को धूल चटाएगी टीम इंडिया, 28 अगस्त को होगा हाईबोल्टेज भिड़ंत

एशिया कप 2022 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। टीम इंडिया ने भी अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होने वाले मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022:  एशिया कप 2022 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। टीम इंडिया ने भी अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होने वाले मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज होगा।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

वहीं, इसके अगले ही दिन भारत और पाकिस्तान की बीच भिड़ंत होगी, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान और क्वालीफाईंग टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ग्रुप ए में शामिल है, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) शुरू होंगे।

दुबई में दस मैच और शारजाह में तीन मैच होंगे। प्रतियोगिता में छठी टीम निर्धारित करने के लिए क्वालीफाइंग दौर 20 अगस्त से ओमान में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाने के लिए प्रतस्पिर्धा करने वाली टीमें यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग हैं।

दुबई रवाना होने से पहले देना होगा फिटनेस टेस्ट
बता दें कि, टीम इंडिया 20 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। उससे टूर्नामेंट के लिए चुने गए खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरू जाएंगे। खिलाड़ियों के 18 अगस्त को एनसीए में पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद वे टेस्ट में हिस्सा लेंगे और फिर 20 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगे।

 

पढ़ें :- आज LSG और CSK के बीच आर-पार का मुकाबला; हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर पिच रिपोर्ट तक, जानें पूरी डिटेल्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...