1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia CUP 2022: एशिया कप में शतक ठोकने के बाद विराट कोहली को फायदा, T20 रैंकिंग में हुआ सुधार

Asia CUP 2022: एशिया कप में शतक ठोकने के बाद विराट कोहली को फायदा, T20 रैंकिंग में हुआ सुधार

एशिया कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकले. कोहली ने एशिया कप के सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की. इसके कारण कोहली को इसका इनाम भी मिला.

By शिव मौर्या 
Updated Date
Asia CUP 2022:  एशिया कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकले. कोहली ने एशिया कप के सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की. इसके कारण कोहली को इसका इनाम भी मिला. कोहली के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे श्रीलंकाई बॉलिंग ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को मिला है. दोनों खिलाडियों को
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इसका फायदा मिला है.
विराट कोहली ने पिछले करीब तीन सालों में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी, यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी पहली सेंचुरी भी थी. टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट ने 14 पायदान की छलांग लगाई और 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
इसके साथ ही वनिंदु हसरंगा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि, टीम इंडिया के सूर्य कुमार यादव ही केवल टॉप 10 में शामिल हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह सातवें पायदान पर खिसक गए हैं.
जोश हेजलवुड नंबर-1 टी20 गेंदबाज बने हुए हैं. टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन नंबर-1 हैं. हार्दिक पांड्या को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह सातवें पायदान पर खिसक गए हैं. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैंं.

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...