1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. असम : भूकंप की 6.4 तीव्रता के तेज झटकों हिला, बंगाल-बिहार में भी दहशत

असम : भूकंप की 6.4 तीव्रता के तेज झटकों हिला, बंगाल-बिहार में भी दहशत

असम के गुवाहाटी में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई।

पढ़ें :- आप नवरात्रि में मछली खाते हो, इससे क्या संदेश देना चाहते हैं? तेजस्वी यादव पर राजनाथ सिंह ने साधा निशाना

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 मैग्निट्यूड तीव्रता दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

बताया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटकों की वजह से कई इलाकों में दीवारें ढह गईं हैं। वहीं, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए है। भूकंप के कारण काफी नुकसान होने की जानकारी भी मिल रही है। इसके अलावा उत्तर बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है।

सीएम सोनोवाल ने कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भूकंप से मैं हर नागरिक के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही, सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करता हूं। राज्य के सभी जिलों से अपडेट्स लिए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं...तेजस्वी यादव का निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...