1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Assembly Election 2022: अब 31 जनवरी तक लगी चुनावी रैलियों और रोड़ शो पर रोक

Assembly Election 2022: अब 31 जनवरी तक लगी चुनावी रैलियों और रोड़ शो पर रोक

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कोरोना महामारी के कारण रैलियों पर रोक जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड़ शो पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कोरोना महामारी के कारण रैलियों पर रोक जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड़ शो पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी गई है।

पढ़ें :- बीजेपी की पहचान झूठ और लूट की बनी, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बनाया सबसे बड़ा गोदाम :अखिलेश यादव

इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि डोर टू डोर प्रचार के दौरान सिर्फ 10 लोग ही जा सकते हैं। बता दें कि, कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। शनिवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांच राज्यों के मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वर्चुअल बैठक की।

इस दौरान आयोग की तरफ से कहा गया कि वह फिर से स्थिति की समीक्षा करेगा और भविष्य में फिजिकल रैलियों की इजाजत दी जाए या नहीं इस पर आगे फैसला लेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...