1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Assembly Election RESULTS 2021 – केरल में LDF की सुनामी के बीच पलक्कड़ से मेट्रो मैन ई श्रीधरन चल रहे आगे

Assembly Election RESULTS 2021 – केरल में LDF की सुनामी के बीच पलक्कड़ से मेट्रो मैन ई श्रीधरन चल रहे आगे

केरल में विधानसभा चुनाव की 140 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। राज्य में एलडीएफ की सुनामी चल रही है। यहां मतदाताओं ने पी विजयन में भरोसा जताया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: केरल में विधानसभा चुनाव की 140 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। राज्य में एलडीएफ की सुनामी चल रही है। यहां मतदाताओं ने पी विजयन में भरोसा जताया है। केरल में सभी 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। यहां एलडीएफ को 92 सीटें मिलती दिख रही हैं। यानी पिनराई विजयन सरकार की वापसी हो रही है। एलडीएफ 91 और यूडीएफ 47 सीटों पर आगे है। दो सीटों पर अन्य आगे है।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election Phase 1 Live: रामपुर में यहां एक घंटे तक नहीं पड़े वोट, सपा प्रत्याशी का गंभीर आरोप

इन सबके बीच कांग्रेस के रमेश चेन्निथला हरिपद से, ओमन चांडी पुथुपल्ली और बीजेपी के ई श्रीधरन आगे चल रहे हैं। पालक्कड, थ्रिसुर और नेमन से बीजेपी आगे चल रही है। मेट्रो मैन ई श्रीधरन जाने माने इंजीनियर हैं। देश में मेट्रो के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इन्हें ही श्रेय दिया जाता है। श्रीधरन हाल ही में भाजपा में शामिल हुए। वे पलक्कड सीट से चुनाव लड़ रहे।

राज्य में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुए थे। केरल की 140 सीटों पर मतदान हुआ था। वोटों की गिनती सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हो रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...