1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips for Money : लहसुन की कलियां-लौंग को लाल कपड़े में लपेटकर पर्स या मनी लॉकर में रख दें , दूर हो जाएगी पैसे की कमी

Astro Tips for Money : लहसुन की कलियां-लौंग को लाल कपड़े में लपेटकर पर्स या मनी लॉकर में रख दें , दूर हो जाएगी पैसे की कमी

घर के आंगन खुशियों की धूप खिलती रहे तो जीवन धन्य हो जाता है।किन्ही कारणवश घर की खुशियों को नजर लग जाय तो जीवन हर रात काली रात लगने लगती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips for Money : घर के आंगन खुशियों की धूप खिलती रहे तो जीवन धन्य हो जाता है।किन्ही कारणवश घर की खुशियों को नजर लग जाय तो जीवन हर रात काली रात लगने लगती है। ऐसे समय में राह चलना भी दूभर हो जाता है। धनहीन व्यक्तियों के साथ समाज भी उपेक्षा का व्यवहार करता है। जीवन में धन की समस्या बहुत बड़ी और गंभीर समस्या है। वैदिक ज्योतिष में धन प्राप्त करने के कई उपाय बताये गए है। आईये जानते है कि कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में जिसको अपना कर जीवन में खुशहाली की हवा बहने लगेगी।  घर या कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर लहसुन लगाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश  होता है। लहसुन आपके आसपास की बुरी नजर को रोकता है।

पढ़ें :- 11 जुलाई 2025 का राशिफलः धनु राशि के लोगों की आज कार्यक्षेत्र में सम्मान और मान्यता मिलने की संभावना

यदि आपके हाथों में पैसा नहीं ठहर पा रहा है, तो आप 2-3 लहसुन की कलियां और 2-3 लौंग को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या मनी लॉकर में रख दें। यह उपाय आप हर शनिवार को करें। ऐसा करने से पैसे की कमी दूर हो जाएगी ।

स्वास्थ्य  के लिए
यदि इन दिनों आपका स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो आप लहसुन की कुछ कमियों को हल्दी के साथ अपने रसोई घर में रख दें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है।

मनी लॉकर में रख दें कच्ची हल्दी
यदि आप घर में धन का आगमन करना चाहते हैं, तो आप सूखी कच्ची हल्दी की जड़ और कुछ साबुत चावल के साथ लहसुन की कुछ कलियां को नए पीले कपड़े में लपेटकर अपने मनी लॉकर में रख दें ऐसा करने से धन का आना शुरू हो जाएगा।

पढ़ें :- Mahadev temples in Delhi: सावन के पावन महीने में केवन इन तीन शिव मंदिरों के कर लें दर्शन तो, ​होंगी सारी इच्छा पूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...