1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro tips : अगर आपको भी मिल रहे हैं ये खास संकेत, तो यह सुख समृद्धि का सूचक मानी जाती हैं 

Astro tips : अगर आपको भी मिल रहे हैं ये खास संकेत, तो यह सुख समृद्धि का सूचक मानी जाती हैं 

जगत के रहस्यों को उजागर करने में ज्योतिष ज्ञान की बहुत बड़ी भूमिका है। वैदिक ज्योतिष में भूत वर्तमान और भविष्य को जानने की अदभुद छमता ळै। मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विशेष शोध के बाद ज्योतिष के गंथों की रचना हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro tips : जगत के रहस्यों को उजागर करने में ज्योतिष ज्ञान की बहुत बड़ी भूमिका है। वैदिक ज्योतिष में भूत वर्तमान और भविष्य को जानने की अदभुद छमता ळै। मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विशेष शोध के बाद ज्योतिष के गंथों की रचना हुई है। ज्योतिष शस्त्र में जीवन शौली से जुड़ी विभ्भिन्न प्रकार की बातों के बारे में बताया गया है। घम में पाए जाने वाले कीट पतंगों के शकुन आपशकुन के बरे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। आइये जानते है घर में दिखने वाले कीटों के बारे मे।

पढ़ें :- Hanuman Janmotsav 2024 : हनुमान जयंती पर बन रहा है अद्भुत शुभ योग , जानें उपाय और मुहूर्त

 सपने
स्वप्न का हमारे जीवन में खास महत्व है। स्वप्न भविष्य के संकेत देते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको रात के सपने में कलश, उल्लू, झाड़ू, शंख, हाथी, सांप और गुलाब का फूल दिखाई दे तो इसका मतलब जल्द ही आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। यह चीज़ें सुख समृद्धि का सूचक मानी जाती हैं।

चिड़िया 

पंछी घर में डेरा ड़ाले तो यह शुभ सूचक है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर की दीवारों या छत के कोने में कोई चिड़िया घोंसला बनाकर रहने लगे तो यह भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है और उसके जीवन में ऐशोआराम की कोई कमी नहीं होती।

झाड़ू

पढ़ें :- 19 अप्रैल 2024 का राशिफलः इन राशि के लोगों को आज मिल सकता है भाग्य का साथ, पढ़ें आपका कैसा रहेगा दिन

शास्त्रों में झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से बताया गया है। यह बहुत ही पवित्र माना जाता है। सनातन धर्म इसकी पूजा होती है।अगर आपको घर के आस पास सुबह कोई व्यक्ति झाड़ू लगाता दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपके घर में जल्द ही मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...