1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astrology : पीपल के पत्ते का करें यह चमत्कारी उपाय, आपने व्यापार को दें रफ्तार

Astrology : पीपल के पत्ते का करें यह चमत्कारी उपाय, आपने व्यापार को दें रफ्तार

आज की रफतार भरी जीवन शैली में सबको पर्याप्त  पैसे की जरूरत पड़ती है। पैसे का आवश्यकता समझाने के बाद लोग जल्दी से जल्दी खूब सारा पैसा कामना चाहते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astrology :आज की रफतार भरी जीवन शैली में सबको पर्याप्त  पैसे की जरूरत पड़ती है। पैसे का आवश्यकता समझाने के बाद लोग जल्दी से जल्दी खूब सारा पैसा कामना चाहते हैं।  हमारे प्राचीन शास्त्रों में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने कुंडली के दोषों को दूर करके अधिक अध्कि धन लाभ अर्जित कर सकता है। ज्योतिष में बताये गए कुछ उपायों को करने से कुछ ही दिनों में आपकी दुकान पर ग्राहकों का तांता लग जायेगा। व्यापार तेजी से चलने लगेगा।

पढ़ें :- Guru Brihaspati Puja : बृहस्पति देव को करना है प्रसन्न तो करें ये उपाय, सफलता में नहीं रहेगा संदेह

ग्राहक बढ़ाने के लिए करें यह उपाय
1. शनिवार के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर लायें और अपनी दूकान में शनिदेव का ध्यान करते हुए पत्ते की पूजा करें। पूजा करने के बाद पत्ते को जिस गद्दी पर बैठते हैं या तिजोरी में रख दें। इसे लगातार सात दिनों तक करते रहें।
2. जब आपकी गद्दी के नीचे सात पत्ते इकठ्ठा हो जाये तो उसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने के बाद शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है। जल्द ही आपके दूकान की तिजोरी धन.दौलत से भर जाएगी।
3. किसी किन्नर को देखते ही उससे उसकी मर्जी के अनुसार एक सिक्का मांगे और उसे लाकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने के बाद रुका हुआ धन आने लगता है।
4.अपनी दूकान को हमेशा साफ़.सुथरा रखें। साथ ही दूकान में धूप या अगरबत्ती जलाकर रखें। ऐसा माना जाता है कि जहाँ का माहौल साफ़.सुथरा और सुगन्धित होता है, वहां देवी लक्ष्मी का निवास होता है।

 

 

पढ़ें :- Mangalwar Ke Maha Upay :  बजरंगबली को मंगलवार के दिन मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...