1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astrology : जूते-चप्पल से रंगों का ये है कनेक्शन, जानिए रंग-बिरंगे जूते पहनने का होता है असर

Astrology : जूते-चप्पल से रंगों का ये है कनेक्शन, जानिए रंग-बिरंगे जूते पहनने का होता है असर

जीवन में रंगों का बहुत महत्व है। रंग किस्मत का ताना बाना बुनते है। सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए रंग बहुत ही कारगर भूमिका निभाते है। रंग व्यक्ति की किस्मत में सफलता के रंग भरते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astrology: जीवन में रंगों का बहुत महत्व है। रंग किस्मत का ताना बाना बुनते है। सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए रंग बहुत ही कारगर भूमिका निभाते है। रंग व्यक्ति की किस्मत में सफलता के रंग भरते है। जूतों का किस्मत से बहुत ही नजदीकी कनेक्शन है। आईये जानते है कि  जूतों का रंग कैसा हो जो आपको किसमत की बुलंदियों तक पहुंचा देगा।

पढ़ें :- Vallabhacharya Jayanti 2024 : श्री वल्लभाचार्य जयंती के दिन करें भगवान श्री कृष्ण  की पूजा , बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है

1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,जूते-चप्पल से शनि और राहु के संबंध हैं।
2.कुंडली में शनि और राहु अच्छी स्थिति में होते हैं तो लोग जूते-चप्पल के बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं।
3.पैरों में काले, भूरे और नीले रंग के जूते पहनना शुभ माना गया है।
4.यदि कुंडली में मंगल खराब है तो ऐसे में लाल रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यदि मंगल खराब होगा तो जीवन में मुश्किलें बढ़ती जाएंगी।
5.कुंडली में चंद्रमा खराब होने पर सफेद जूता पहनने से बचना चाहिए।
6.ज्योतिष के अनुसार, पीला रंग बृहस्पति का होता है। इसलिए पीले रंग के जूते-चप्पल पहनने की सख्त मनाही है।
7.पीले रंग के जूते-चप्पल और सोने की पायल पहनने से जीवन में अपयश, दरिद्रता और अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...