1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में लाया गया कोर्ट, उमेश पाल अपहरण केस में थोड़ी देर में आयेगा फैसला

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में लाया गया कोर्ट, उमेश पाल अपहरण केस में थोड़ी देर में आयेगा फैसला

उमेश पाल अपहरण मामले में कुछ देर में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी। फैसले से पहले अतीक अहमद को कोर्ट लाया गया है। इसके साथ ही पुलिस की टीम माफिया अतीक के भाई अशरफ और फरहान को लेकर भी कोर्ट पहुंच गयी है। इस मामले में अतीक, अशरफ सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रयागराज। उमेश पाल अपहरण मामले (umesh pal kidnapping case) में कुछ देर में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी। फैसले से पहले अतीक अहमद (Ateek Ahmed) को कोर्ट लाया गया है। इसके साथ ही पुलिस की टीम माफिया अतीक के भाई अशरफ और फरहान को लेकर भी कोर्ट पहुंच गयी है। इस मामले में अतीक, अशरफ सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

पढ़ें :- Shaista Parveen News: शाइस्ता परवीन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अतीक के जनाजे में शामिल होने के बनाया था ये प्लान!

वहीं, इसको लेकर कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी कोर्ट के बाहर तैनात है। गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed)  को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंची थी, जहां उसे नैनी जेल में रखा गया था। वहीं, अब कुछ ही देर में कोर्ट में उमेश पाल अपहरण मामले में फैसला आने वाला है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...