1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq-Ashraf Murder: कोई आश्चर्य नहीं की अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं…सरकार पर निशाना साधते हुए रामगोपल यादव ने कही ये बात

Atiq-Ashraf Murder: कोई आश्चर्य नहीं की अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं…सरकार पर निशाना साधते हुए रामगोपल यादव ने कही ये बात

सपा नेता रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस वारदात को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक और अशरफ की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सुरक्षा के बीच तीन हत्यारों ने माफिया और उसके भाई को गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद सियायी सरगर्मी बढ़ गयी है। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 

सपा नेता रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस वारदात को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

वहीं, राम गोपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मुख्यमंत्री जी का फरमान ‘मिट्टी में मिला देंगे’ अतीक अहमद की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- पुलिस अभिरक्षा में हत्या की आशंका के चलते सुरक्षा की मांग-No relief। फिर फेक encounters और पुलिस के घेरे में सुनियोजित हत्याएं तो होनी ही हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं।’

संविधान और कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं-खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, देश का संविधान उन लोगों ने बनाया है जो आज़ादी के लिए लड़े थे। हमारा इसी संविधान और क़ानून को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इससे खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है। अपराधी की सजा का फ़ैसले का अधिकार न्यायपालिका का है। ये अधिकार किसी सरकार को, किसी नेता को या क़ानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को नहीं दिया जा सकता है। गोली-तंत्र और भीड़ तंत्र की वकालत करने वाले केवल संविधान को ध्वस्त करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...