1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बाहुबली अतीक का परिवार गाड़ी पलटने वाले बयान से डरा, सुप्रीम कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

बाहुबली अतीक का परिवार गाड़ी पलटने वाले बयान से डरा, सुप्रीम कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

यूपी के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) को अब योगी के तेवर के बाद 'अनहोनी' की आशंका सता रही है। इसीलिए अतीक ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। माफिया डॉन को एनकाउंटर का डर सता रहा है। बता दें कि चर्चा है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार अतीक अहमद को यूपी की जेल में लाने की तैयारी कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) को अब योगी के तेवर के बाद ‘अनहोनी’ की आशंका सता रही है। इसीलिए अतीक ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। माफिया डॉन को एनकाउंटर का डर सता रहा है। बता दें कि चर्चा है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार अतीक अहमद को यूपी की जेल में लाने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें :- Atiq Ahmed Shifting Live : अतीक अहमद की गाड़ी शिवपुरी रोड पर पलटने से बची, पुलिस में मचा हड़कंप

बता दें, अतीक अहमद इस वक़्त गुजरात के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद है। अतीक अहमद की तरफ से उसके वकील हनीफ खान (Hanif khan) ने शीर्ष अदालत में ये याचिका दाखिल की है। याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका ‘फर्जी एनकाउंटर’ (Fake Encounter) किया जा सकता है। अगर, यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए।

STF को अतीक के बेटे का इंतजार,लगा दी अर्जी

दूसरी तरफ, दो दिन से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवान कोर्ट रूम के बाहर माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद (Asad Ahmed) का इंतजार करते रहे, जबकि मंगलवार को उसकी तरफ से वकीलों ने आत्मसमर्पण की अर्जी लगा दी। अदालत ने थाने से रिपोर्ट तलब की है। गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

अतीक के भाई अशरफ ने भी मांगी सुरक्षा

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल में अशरफ ने अतीक के बेटे असद समेत 9 गुर्गों के साथ तैयार किया था हत्या का फुलप्रूफ प्लान

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद का परिवार सुरक्षा को लेकर कुछ ज्यादा ही बेसब्र दिख रहा है। अतीक के छोटे भाई अशरफ ने जेल ट्रांसफर या अदालत में पेशी के दौरान अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है। उसने दायर याचिका में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। अशरफ ने जेल ट्रांसफर और कोर्ट में पेशी के दौरान समुचित सुरक्षा देने के निर्देश संबंधी मांग की है। उसे भी डर से की कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा था कि ‘गाड़ी कभी भी पलट सकती है’

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) के मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathod) का बयान हाल ही में सामने आया था। जेपीएस राठौर ने विकास दुबे (Vikas Dubey Encounter) की ओर इशारा करते हुए कहा था कि, ‘गाड़ी कभी भी पलट सकती है।’ जिसके बाद से ही यूपी सरकार बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रदेश लाने की कोशिशों में जुटी है। माना जा रहा है अतीक अहमद को फर्जी एनकाउंटर की आशंका है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...