नई दिल्ली। जम्मू—कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। शनिवार को घाटी में हुए एनकाउंटर में दो आतंकियों के ढेर होने के बाद रविवार को आतंकियों ने शोपियां स्थित सेना के एक कैंप पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। फायरिंग शुरु होते ही सेना के जवान भी अलर्ट हो गए और आतंकियों को जवाब दिया। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शोपियां स्थित 44 राइफल्स कैंप को अपना निशाना बनाया हैं। हालाकि अभी तक इस एनकाउंटर में किसी को मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है।