1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को हमला हुआ है। टिकैत ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

राजस्थान। कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को हमला हुआ है। टिकैत ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल

राकेश टिकैत ने हमले के बारे में ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?

इससे पहले राकेश टिकैत ने आज ट्वीट कर कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं होगी। रवि आजाद को रिहा कर सरकार नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...