नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से वनडे सीरीज का ताज छीन लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिवसीय सीरीज में 2—0 से बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 338 रन बना सकी और मैच हार गई।
वहीं, भारतीय टीम की तरफ से की गई गेंदबाजी निराशाजनक रही, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इतना विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 338 रन बना पाई।