1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलिया के सफल टी20 कप्तान एरोन फिंच ने लिया  संन्यास, अब पद छोड़ने का सही समय है 

ऑस्ट्रेलिया के सफल टी20 कप्तान एरोन फिंच ने लिया  संन्यास, अब पद छोड़ने का सही समय है 

फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 कप्तान रहे हैं। फिंच के नेतृत्व में कंगारू टीम साल 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप जीती थी। एरोन फिंच ने 76 टी20 और 55 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की।

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान एरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा की है। एरोन फिंच ने अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिए हैं। पहले उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया और अब उन्होंने टी20 से भी संन्यास का एलान किया।
बता दें कि, फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 कप्तान रहे हैं। फिंच के नेतृत्व में कंगारू टीम साल 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप जीती थी। एरोन फिंच ने 76 टी20 और 55 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की।
गौरतलब है कि, फिंच ने कुल 254 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इसमें पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच शामिल हैं। फिंच ने अपने संन्यास को लेकर कहा यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब पद छोड़ने का सही समय है और टीम को उस टूर्नामेंट की योजना बनाने और उस पर अमल करने का समय देना चाहिए।

पढ़ें :- रामलला के दरबार में लखनऊ सुपरजाएंटस के कोच जस्टिन लैंगर हुए राममय, टीम ने किए दर्शन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...