1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : Godawari Electric की इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च, खर्च और सेफ्टी पर कंपनी का विशेष ध्यान

Auto News : Godawari Electric की इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च, खर्च और सेफ्टी पर कंपनी का विशेष ध्यान

छत्‍तीसगढ़ बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैन्युफैक्चरर गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News :  छत्‍तीसगढ़ बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैन्युफैक्चरर Godavari Electric Motors ने electric auto launch  किया। कंपनी ने दो प्रोडक्ट्स के जरिए EV Retail के क्षेत्र में कदम रखा है। electric vehicle company ने इलेक्ट्रिक ऑटो इबलु रोजी (Eblu Rozee) और Unisex Electric Bicycle Iblu Spin (Eblu Spin) को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया। इब्लु रोजी (L5M) को कंज्यूमर की सेफ्टी, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। खान ने बताया कि यह ई-ऑटो डीपीसी बॉडी के साथ आता है। इस तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल ट्रक और अन्य बड़े वाणिज्यिक वाहनों का केबिन बनाने के लिए किया जाता है।

पढ़ें :- Auto News: जल्द ही टाटा की इस दमदार गाड़ी की बाजार में होगी वापसी, Innova-Scorpio से होगी सीधी टक्कर

खबरों के अनुसार, कंपनी के सीईओ हैदर खान ने कहा कि इब्लु रोजी का ऑपरेटिंग कॉस्ट काफी कम आता है। उन्होंने बताया कि इसे चलाने पर प्रति किलोमीटर 50 पैसे का खर्च आता है। उन्होंने बताया कि यह ऑटो एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक चल सकता है। इस ऑटो की बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में करीब 5-6 घंटे का समय लगता है और छह यूनिट बिजली लगती है। इस तरह इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट करीब 50 पैसे प्रति किलोमीटर बैठती है।

कंपनी ने सेफ्टी को तवज्जो देते हुए तीनों पहियों पर हाइड्रोलिक ब्रेक, बेहतर विजिबिलिटी के लिए ड्यूअल हेडलैम्‍प और अग्निशमन चालू होने पर दुर्घटना रोकने के लिये पार्क स्विच जैसे फीचर्स दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...