1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. AutoNews : Skoda Kushaq Onyx Edition 12.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, रेग्युलर मॉडल से कितनी अलग?

AutoNews : Skoda Kushaq Onyx Edition 12.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च, रेग्युलर मॉडल से कितनी अलग?

Skoda Kushaq Onyx Edition स्कोडा ने नया Kushaq Onyx Edition 12.39 लाख रुपये में लॉन्च किया है। बेस एक्टिव ट्रिम से 80,000 रुपये अधिक।

By अनूप कुमार 
Updated Date

AutoNews : Skoda Kushaq Onyx Edition स्कोडा ने नया Kushaq Onyx Edition 12.39 लाख रुपये में लॉन्च किया है। बेस एक्टिव ट्रिम से 80,000 रुपये अधिक। ओनिक्स एडिशन एक्टिव और मिड-स्पेक एम्बिशन क्लासिक ट्रिम्स के बीच बैठता है, और यह केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। Kushaq Onyx की कीमत एक्टिव ट्रिम से 80,000 रुपये ज्यादा है।  2023 स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन को सिर्फ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है। नए एडिशन के साथ कुशाक को एक नया लुक मिलता है, इसके साथ ही बेस वैरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसमें बहुत बदलाव नहीं किये गये हैं।

पढ़ें :- Toyota Sales In May 2023: रफतार की दमदार सवारी Toyota की बिक्री में उछाल , कंपनी ने बेच डालीं इतनी कारें

स्कोडा कुशाक के ओनिक्स एडिशन में सबसे बड़ा बदलाव इसके ग्रे रंग के ग्राफिक्स के रूप में देखनें को मिलते हैं जिसे दरवाजों पर दिया गया है। वहीं इसके बी-पिलर पर ओनिक्स की बैजिंग मिलती है। वहीं फ्रंट बम्पर पर फौक्स डिफ्यूजर, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम सराउंड दिया गया है।

स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन मेंLED Headlight, Fog Light, Rear Wiper, Washer, Rear Defogger, Air Purifier के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। साथ ही इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट आदि दिया गया है।

जहां तक सेफ्टी का सवाल है तो कुशाक के इस ख़ास एडिशन में सामने दो एयरबैग, ईएसपी, सभी यात्रियों के लिए तीन पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम व आइसोफिक्स एंकर दिया गया है। इसे सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है।

जन की बात करें तो कुशाक ओनिक्स एडिशन को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराया गया है जो कि 115 एचपी का पॉवर व 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी जल्द ही इसके साथ 6-speed automatic gearboxका विकल्प दे सकती है।

पढ़ें :- Auto News-Hyundai Xter First Look : हुंडई एक्सटर का फर्स्ट लुक आया सामने, यात्रियों को मिलेगा स्पेस

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...