बलरामपुर। हाथरस और बलरामपुर में हुई हैवानिय की घटना को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। वहीं, प्रदेश की योगी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है। हाथरस के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बलरामपुर पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इनके साथ डीआइजी डॉ. राकेश कुमार, डीएम कृष्णा करुणेश व एसपी देवरंजन वर्मा के साथ तुलसीपुर में करीब 20 मिनट तक घटना से जुड़ी जानकारी ली। उसके बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए गैंसड़ी पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने परिवारीजन से बात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही पीड़ित परिवार से कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जायेगी। अवनीश अवस्थी ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में होगी और उच्च स्तर से नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। मामले में कोई भी दोषी बचने न पाए, इसके लिए उच्चाधिकारियों के साथ मंथन किया जाएगा।