साउथ फिल्मों के मशहूर अवॉर्ड विनिंग आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन (Sunil Babu passed away) हो गया है। उन्होंने बैंगलोर डेज, गजनी, वरिसू समेत कई बड़ी फिल्मों के लिए काम किया था। मौत के समय सुनील बाबू की उम्र 50 साल थी।
Sunil Babu passed away: साउथ फिल्मों के मशहूर अवॉर्ड विनिंग आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन (Sunil Babu passed away) हो गया है। मौत के समय सुनील बाबू की उम्र 50 साल थी। वह फिलहाल विजय की अपकमिंग फिल्म ‘वरिसू’ के लिए काम कर रहे थे।
आपको बता दें, सुनील बाबू (Sunil Babu) को उनके निधन से तीन दिन पहले ही पैर में सूजन के चलते एर्नाकुलम के अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आपको बता दें, वहीं फिल्म मेकर अंजलि मेनन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके लोगों को इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बैंगलोर डेज, गजनी, वरिसू समेत कई बड़ी फिल्मों के लिए काम किया था।
वह कुन्नमथनम के रहने वाले थंकप्पन नायर और सरस्वती के बेटे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रेमा और बेटी आर्या सरस्वती हैं। उन्होंने फिल्म ‘अनंतभद्रम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीता था।