अयोध्या। रानगरी अध्योया में आज ऐतिहासिक तरीके से दिवाली मनाई जा रही है। राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में तैयारी भी खास है। पावन व सलिल सरयू नदी के तट पर शुक्रवार को त्रेता युग जीवंत हो उठा। यहां हेलिकॉप्टर से राम की पैड़ी के रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम, सीताजी तथा लक्ष्मण के स्वरूप के उतरने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने स्वागत किया।
श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क पहुंचे। रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ। राज्यपाल मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट जनों ने राम सीता और लक्ष्मण की आरती उतारी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने आरती की। रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क पहुंचे श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने आरती की।
मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी तथा मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रीरामलला विराजमान के दर्शन कर आरती की।#Deepotsav2020 #DiwaliAyodhyaWali pic.twitter.com/vLfy84aIrE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 13, 2020
#Live अयोध्या में आयोजित #Deepotsav2020 https://t.co/CvFUE1BzvG
पढ़ें :- गोरखपुर के रामगढ़झील में जल्द ही उतरेगा सी प्लेन, सीएम योगी का ऐलान
— UP Tourism (@uptourismgov) November 13, 2020
#Deepotsav2020 के पावन अवसर पर राममय हुई राम नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम की गुरुकुल शिक्षा से लेकर राम वनगमन, केवट संवाद, सीता हरण, राम-रावण युद्ध और पुत्रेष्टि यज्ञ जैसी विभिन्न झांकियां देखने को मिलीं। #DiwaliAyodhyaWali pic.twitter.com/IwtwQUYh7E
— Government of UP (@UPGovt) November 13, 2020