नई दिल्ली। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया है। वहीं, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बीते महीने ही सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। बरसों से चले आ रहे इस मामले की सुनवाई 40 दिनों में पूरी की गई। तब से ही पूरे देश को कोर्ट के फैसले का इंतजार था।