मथुरा में ट्रॉली बैग के अंदर मिली युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। युवती के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा भी कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवती के माता—पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पिता ने दो गालियां मारकर बेटी की हत्या की थी, जिसके बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर फेंक दिया था।
Ayushi murder case: मथुरा में ट्रॉली बैग के अंदर मिली युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। युवती के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा भी कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवती के माता—पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पिता ने दो गालियां मारकर बेटी की हत्या की थी, जिसके बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर फेंक दिया था।
पुलिास ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर, कार और युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। बता दें कि, युवती की शिनाख्त आयुषी (22) पुत्री नितेश यादव के रूप में हुई थी। नितेश परिवार के साथ दिल्ली के बदरपुर में रहता था। नितेश की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। वहीं आयुषी बीसीए की छात्रा थी।
लाल ट्राली बैग में अज्ञात बालिका की जघन्य हत्याकाण्ड (आनर किलिंग) का सफल अनावरण करते हुये बालिका के माता पिता को मय आलाकत्ल व घटना मे प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,मथुरा द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/nmHnbLuUHX
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 21, 2022
अपनी मर्जी से की थी आयुषी ने शादी
मथुरा पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आयुषी ने छत्रपाल नामक युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। अक्सर वो घर से भी चली जाती थी। घटना के दिन इसी बात को लेकर पिता से उसकी बहस हुई थी। विवाद के बाद पिता ने आयुषी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पिता ने मारी थी दो गोली
बता दें कि, घटना के बाद पिता से आयुषी का किसी बात को लेकर बहस हुआ था। इसके बाद पिता ने रिवाल्वर से दो गोली मार दी थी। इसके बाद शव को वो घर में ही रखे थे। देर रात नितेश पत्नी के साथ शव ट्राली बैग में रखकर कार से निकले और ट्रॉली बैग को फेंक दिया था।