1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Azam Khan के करीबी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 25 हजार का इनामी यूसुफ मलिक तीन साल से था फरार

Azam Khan के करीबी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 25 हजार का इनामी यूसुफ मलिक तीन साल से था फरार

सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) के करीबी और 25 हजार के इनामी मुरादाबाद (Moradabad) के सपा नेता यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)  ने रामपुर के थाना अजीमनगर (Police Station Azimnagar) में दर्ज मुकदमें में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)  पर किसानों की जमीन कब्जाने और उन्हें धमकाने के मामले में 2019 में धारा 147, 342, 307, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में हाईकोर्ट से यूसुफ मालिक (Yousuf Malik)  अंतरिम जमानत पर बाहर थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) के करीबी और 25 हजार के इनामी मुरादाबाद (Moradabad) के सपा नेता यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)  ने रामपुर के थाना अजीमनगर (Police Station Azimnagar) में दर्ज मुकदमें में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)  पर किसानों की जमीन कब्जाने और उन्हें धमकाने के मामले में 2019 में धारा 147, 342, 307, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में हाईकोर्ट से यूसुफ मालिक (Yousuf Malik)  अंतरिम जमानत पर बाहर थे। इसी मामले में यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)  ने अब कोर्ट में सरेंडर किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पढ़ें :- Electoral Bond Case : अमित शाह का राहुल पर पलटवार, बोले- क्या विपक्ष को इलेक्टोरल बांड से मिले चंदे को भी ‘जबरन वसूली’ कहेंगे

बता दें कि सपा नेता यूसुफ मलिक (Yousuf Malik) पर मुरादाबाद (Moradabad) के अपर नगर आयुक्त से अभद्रता का भी आरोप है। इस मामले में उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होते ही सपा नेता फरार हो गए थे। पुलिस ने यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)   को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं लगे। जिसके बाद मुरादाबाद के एसएसपी (SSP) ने यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)   पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।

 

यूसुफ मलिक के वकील ने कही ये बात

सपा नेता यूसुफ मलिक (Yousuf Malik)  के वकील नासिर सुल्तान (Nasir Sultan) ने बताया कि एक मामला 2019 का है। इसका क्राइम नंबर 183/2019 धारा 147, 342, 307, 504 और 506 है। इसमें किसानों से सम्बंधित जमीन के मामले थे, उसमें एक किसान ने इनके खिलाफ धमकाने की एफआईआर दर्ज( Register FIR) कराई थी। ऐसा कोई मामला नहीं था। फर्जी एफआईआर दर्ज ( Register FIR) कराई गई थी। वही मामला चल रहा था। हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत पर बाहर थे, लेकिन अब चार्जशीट आ गई है। मुरादबाद में 353 का एक केस पिछले दिनों आया था। पुलिस प्रशासन बहुत ज्यादा दबाब बना रहा था। गलत तरीके से इनाम घोषित किया है। कोई इतना बड़ा मामला नहीं है। यह पॉलिटिकल मामला है।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...