1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बाबा रामदेव, कहा- ‘चमत्कार देखना हो तो…’

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बाबा रामदेव, कहा- ‘चमत्कार देखना हो तो…’

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे हैं। अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के समर्थन में स्वामी रामदेव (Swami Ramdev)  उतर आए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे हैं। अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के समर्थन में स्वामी रामदेव (Swami Ramdev)  उतर आए हैं। स्वामी रामदेव (Swami Ramdev)  ने कहा कि कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)पर टूटकर पड़े हैं और पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है, हनुमान जी की कृपा क्या है? जिन्हें बाहर की आंखों से देखना हो, वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से पूछें, लेकिन जिन्हें तर्क-वितर्क करना हो, वो रामभद्राचार्य जी के पास आ जाओ और चमत्कार देखना हो, तो इनके शिष्य धीरेंद्र शास्त्री के पास चले जाओ।”

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने आगे कहा कि मैं मीडिया के लोगों को ज्यादा फोन नहीं करता, लेकिन कहना चाहता हूं कि सब जगह पाखंड मत ढूंढो, ये सच है जो दिख रहा है और जो आंखों से दिख रहा है, वो एक प्रतिशत है। आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...