बड़ौत। बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में दहशत फैल गई। बागपत सीएचसी की टीम उसके गांव पहुंची और परिवार के आठ लोगों को घर में ही एकांतवास में भेज दिया गया है। अब पूरे गांव को सेनेटाइज कराने का काम किया जा रहा है।
बागपत सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत ने बताया कि शिकोहपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल दिल्ली पुलिस में तैनात है। 12 मई को उनके कोरोना के नमूने लिए गए थे। 14 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तभी से वह दिल्ली के धौला कुंआ अस्पताल में भर्ती हो गया है। छह मई को वह अपने गांव शिकोहपुर आया था और सात मई को वापस दिल्ली चला गया था। अपने परिवार के अलावा गांव के अन्य किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया है।
गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया। घर-घर में सर्वे और सेनेटाइजेशन शुरू करा दिया गया है जो रविवार तक पूरा हो जाएगा। पुलिस कर्मी के परिवार के आठ लोगों को नमूने लेकर एकांतवासी कर दिया गया है। गांव के 284 घर का सर्वे करा दिया गया है। गांव की आबादी छह हजार और नौ सौ घरों की संख्या है।