नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने हाल ही में पल्सर सीरिज की नई पल्सर 125 Neon को भारत में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। पल्सर 125 Neon अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक है। और अब कंपनी ने इसी सेगमेंट में पल्सर 125 को स्प्लिट सीट के साथ पेश किया है। चलिए जानते हैं Bajaj Pulsar 125 के स्पोर्टी वर्जन की खासियत और फीचर्स…
Bajaj Pulsar 125 के स्पोर्टी वर्जन की खासियत
- नई पल्सर 125 स्प्लिट की एक्स-शोरूम कीमत 70,618 रखी है।
- यह बाइक दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है।
- पल्सर Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 66,618 रुपये है।
- नई पल्सर 125 स्लिप में ग्लोसी ब्लैक, रेड, और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
- कंपनी ने इसमें नई स्प्लिट सीट, टैंक श्रौड्स, नए ग्राफिक्स, बेली-पैन, क्रोम फिनिश टैंक और कार्बन फाइबर फिनिश जैसे बड़े बदलाव किये हैं।
- यह मौजूदा पल्सर 125 Neon से थोड़ी अलग और स्पोर्टी नजर आती है।
- नई पल्सर 125 स्प्लिट में भी वही इंजन दिया है जो मौजूदा पल्सर 125 Neon को पावर देता है।
- इसमें DTS-i पेटेंट टेक्नोलॉजी से लैस 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, 125cc का बीएस-IV इंजन मिलेगा जो 12PS की पावर और 11NM का टॉर्क देगा।
- इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक प्राइमरी किक दी गई है, जिससे राइडर किसी भी गियर में सिर्फ क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है।
- यह बाइक 57 से 58 किलोमीटर की माइलेज दे देगी। जबकि मौजूदा पल्सर 125 Neon एक लीटर में 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है।
- नई पल्सर 125 स्प्लिट का सीधा मुकाबला होंडा CB शाइन और हीरो मोटोकोर्प ग्लैमर से होगा।
- 125cc सेगमेंट में होने की वजह से बाइक मे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया गया है।
- इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।