बलिया। बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धीरेंद्र को यूपी एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास से पकड़ा था। इसके बाद उसको बलिया में कोतवाली लाया गया। जहां आज उसे न्यायालय पेश किया गया।
बता दें कि, रविवार को धीरेंद्र समेत पांच आारोपियों को गिरफ्तार किया गया था। यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से धीरेंद्र को दबोचा था। वहीं, इस मामले में नामजद अभियुक्त संतोष यादव व अमरजीत यादव को बलिया के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।
तीनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दो और आरोपी अजय सिंह और धर्मेंद्र सिंह वाराणसी से गिरफ्तार किए गए, जो बीएचयू में भर्ती थे। इस मामले में अब तक 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।