1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia News : शस्त्र व्यापारी आत्महत्या मामला, अखिलेश के पहुंचने से पहले पुलिस ने बीजेपी नेता समेत दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ballia News : शस्त्र व्यापारी आत्महत्या मामला, अखिलेश के पहुंचने से पहले पुलिस ने बीजेपी नेता समेत दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी (UP )के बलिया जिले (Ballia District) में बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक बंदूक व्यापारी नंदलाल गुप्ता (Gun dealer Nandlal Gupta) के सूदखोरों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू (Main accused Shailendra Singh Pappu) और हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ballia News: यूपी (UP )के बलिया जिले (Ballia District) में बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक बंदूक व्यापारी नंदलाल गुप्ता (Gun dealer Nandlal Gupta) के सूदखोरों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू (Main accused Shailendra Singh Pappu) और हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैय्यर (Superintendent of Police Ballia Rajkaran Nayyar) ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिधागर पुल के समीप से देव नारायण सिंह पुना, अजय सिंह व आलोक सिंह को फार्च्यूनर वाहन से फरार होने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस इसके पूर्व तीन आरोपी सुनील मिश्रा राजू उर्फ राजीव मिश्रा व अवधेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस तरह इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ पहुंच गई है।

पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैय्यर (Superintendent of Police Ballia Rajkaran Nayyar) ने बताया कि हनुमान सिंह और शैलेन्द्र सिंह पप्पू द्वारा नंदलाल गुप्ता से जमीन की कराई गई रजिस्ट्री के निरस्तीकरण के साथ ही आरोपियों के जमीन व सम्पत्ति के साथ ही आय के श्रोत की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके इनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी। गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू भाजपा का स्थानीय नेता है।

 

देव नारायण सिंह पुना भाजपा का स्थानीय नेता है, पत्नी जिले के दुबहर ब्लाक की प्रमुख हैं

पढ़ें :- सोनौली:हनुमान जयंती पर सम्मानित हुए नगर के समाजसेवी

मीडिया पर वायरल तस्वीर में पप्पू को पूर्व उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा (Former Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma) व भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी (BJP Joining Committee President MP Laxmi Kant Bajpai) द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाते दिखाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में देव नारायण सिंह पुना भी भाजपा का स्थानीय नेता है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिंह (BJP’s district media in-charge Pankaj Singh) ने स्वीकार किया है कि गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू व देव नारायण सिंह पुना भाजपा का स्थानीय नेता हैं। पुना सिंह की पत्नी जिले के दुबहर ब्लाक की प्रमुख हैं। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police Ballia) ने बलिया में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) के गुरुवार को बलिया दौरे के एक घंटे पहले गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शस्त्र व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने गत 1 फरवरी को कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद व 5 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...