1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bareilly News: कपड़े में लपेटकर नवजात को सुनसान जगह पर फेंका, रोने की आवाज सुनकर फरिश्ता बनकर पहुंचे विशाल और अशरफ

Bareilly News: कपड़े में लपेटकर नवजात को सुनसान जगह पर फेंका, रोने की आवाज सुनकर फरिश्ता बनकर पहुंचे विशाल और अशरफ

वजीरगंज बस स्टैंड के पास रात करीब नौ बजे नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नवजात बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहं पर रूक गए। लोगों ने मौके पर जाकर देखा को सूनसान जगह पर कपड़े में लिपटा नवजात बिलख रहा था। ये देख लोग दंग रह गए। देखते ही देखते वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bareilly News: बरेली में मानवता को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आई है। सभ्य समाज में इस तरह की खबरें आना बहुत ही दुखद होता है। दरअसल, वजीरगंज बस स्टैंड के पास एक नवजात शिशु पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात किसका है और यहां कौन छोड़ गया?

पढ़ें :- ऊर्जा मंत्री ने न्यू उतरेठिया उपकेन्द्र का किया औचक निरीक्षण, उपभोक्ताओं से फोन पर बात कर समस्याओं के निदान की जानी हकीकत

सूनसान जगह पर कपड़े में लिपटा था नवजात
बता दें कि, वजीरगंज बस स्टैंड के पास रात करीब नौ बजे नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नवजात बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहं पर रूक गए। लोगों ने मौके पर जाकर देखा को सूनसान जगह पर कपड़े में लिपटा नवजात बिलख रहा था। ये देख लोग दंग रह गए। देखते ही देखते वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी।

इन्होंने सुनी नजवात की आवाज
वजीरगंज स्टैंड के पास रहने वाले विशाल और अशरफ शाह ने ही सबसे पहले नवजात के रोने की आवाज सुने। दरअसल, दोनों वहां पर टहल रहे थे। इस दौरान उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लेकिन जब काफी देर तक बच्चे का रोना बंद नहीं हुआ तो जिस तरफ से आवाज आ रही थी, उधर जाकर देखा। सूनसान जगह पर सड़क किनारे नवजात दिखा।

पूरी तरह स्वस्थ है नवजात
उन्होंने तुरंत ही पड़ोस में रहने वाले दूसरे लोगों को सूचना दी। नवजात मिलने की सूचना पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बच्चे को निजी अस्पताल ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सीएचसी के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सलीम ने बताया कि नवजात लड़का है और पूरी तरह स्वस्थ है। एहतियात के तौर पर नवजात को बरेली रेफर कर दिया गया है।

पढ़ें :- ट्रेन में तीनों आरोपी करते थे अपराध...महिला कांस्टेबल को अकेला देखकर किया था हमला, एक आरोपी मुठेभेड़ में ढेर, दो घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...