लखनऊ। बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है। बसंत पंचमी का दिन हिन्दू धर्म के अनुसार बेहद खास होता है, इस दिन मां देवी सरस्वती की आराधना की जाती है। ये पर्व भारत के आलावा बांग्लादेश और नेपाल में भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 30 जनवरी को मनाया जा रहा है, आइए जानते हैं बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त के बारे में….
बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त
पंचमी तिथि 29 जनवरी को सुबह 10.46 बजे लग जाएगी लेकिन सूर्योदय का समय न होने की वजह से बसंत पंचमी 30 जनवरी को मनाई जाएगी। पंचमी तिथि 29 जनवरी सुबह 10 बजकर 46 मिनट से लेकर 30 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक रहेगी, इसलिए 30 जनवरी को सूर्योदय के बाद बसंत पंचमी की पूजा की जाएगी।