1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI AGM 2022 : मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम 18 अक्तूबर को , इन पदों के होंगे चुनाव

BCCI AGM 2022 : मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम 18 अक्तूबर को , इन पदों के होंगे चुनाव

BCCI AGM 2022 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा की बैठक (AGM) 18 अक्टूबर को मुंबई में होगी। उसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई  अध्यक्ष (BCCI President), उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

BCCI AGM 2022 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 91वीं वार्षिक आम सभा की बैठक (AGM) 18 अक्टूबर को मुंबई में होगी। उसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई  अध्यक्ष (BCCI President), उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। इसकी जानकारी  बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने बोर्ड के सभी सदस्य एसोसिएशन को मेल लिखकर दी है।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

बीसीसीआई (BCCI)  ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा नए संविधान संशोधन (New Constitutional Amendment) को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद तारीखों का एलान किया है। एजीएम (AGM)  में संविधान संशोधन पर मुहर लगेगी। संविधान में बदलाव कर कूलिंग ऑफ पीरियड (Cooling off Period) नियम में बदलाव किया जाएगा। एजीएम (AGM)  के दौरान ही महिला आईपीएल (IPL) को लेकर चर्चा होगी। बोर्ड लंबे समय से इसके आयोजन को लेकर योजना बना रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल (Women’s IPL) का आयोजन अगले साल मार्च में पुरुष आईपीएल (IPL)से पहले हो सकता है। बोर्ड जल्द ही इसके लिए मीडिया राइट्स और टीमों के बिक्री के लिए टेंडर जारी कर सकता है।

 

बीसीसीआई एजीएम (BCCI AGM)  में  तय किया जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में बीसीसीआई (BCCI) का प्रतिनिधि कौन होगा। बैठक के दौरान 2022 और 2023 के वार्षिक बजट को लेकर भी इस चर्चा की जाएगी। लोकपाल और आचार-व्यवहार अधिकारी की नियुक्ति होगी। इसके अलावा क्रिकेट कमेटी, स्टेडिंग कमेटी, अंपायर्स कमेटी का गठन होगा।

पढ़ें :- आज LSG और CSK के बीच आर-पार का मुकाबला; हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर पिच रिपोर्ट तक, जानें पूरी डिटेल्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...