1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI President: रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह ली

BCCI President: रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह ली

बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल गया है। बीते कई दिनों से लेकर इसको लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रहीं थीं। मंगलवार को मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की एनुअल मीटिंग में इस पर मुहर लगी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

BCCI President: बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल गया है। बीते कई दिनों से लेकर इसको लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रहीं थीं। मंगलवार को मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की एनुअल मीटिंग में इस पर मुहर लगी है। इस एनुअल मीटिंग में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह लेंगे। दरअसल, 67 वर्षीय रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वहीं, बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह काम करते रहेंगे। इसके साथ ही अरुण धूमल कोषाध्यक्ष का पद खाली करेंगे। आशीष शेलार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे।

 

 

पढ़ें :- यूपी में किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की  भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री योगी 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...