नई दिल्ली: एंड्रॉइड उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में कई ऐप्स का उपयोग करते हैं। इनमें मैसेजिंग से लेकर गेमिंग सहित कई खास व उपयोगी ऐप्स मौजूद हैं। जिनका उपयोग यूजर्स के दैनिक कार्यों में बहुत किया जा रहा है। ऐसे में गूगल की हमेशा कोशिश रहती है कि यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऐप्स की सुरक्षा पर ध्यान दें। लेकिन गूगल की सर्तकता के बाद भी कई ऐसे ऐप्स हैं जो कि जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड हैं। पिछले दिनों भी कंपनी ने ऐसे कुछ ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया था। वहीं एक बार फिर से जोकर मैलवेयर के कारण 17 ऐप्स को डिलीट किया गया है।
कैलिफोर्निया स्थित एक आईटी सुरक्षा कंपनी ज़स्कालर ने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर पर जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड 17 ऐप्स की जानकारी दी है। इस सुरक्षा कंपनी का कहना है कि ये मैलवेयर पिछले कई महीनों से प्ले स्टोर पर ऐप्स को इन्फेक्ट कर रहा है और इसलिए इन ऐप्स को डिलीट करना जरूरी है। जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ने सिक्योरिटी के लिहाज से इन सभी 17 ऐप्स का डिलीट कर दिया है।
बता दें कि जोकर कोई नया मेलवेयर नहीं है बल्कि ये एक पुराना मेलवेयर है और पिछले दिनों भी कुछ ऐप डेवलपर्स ने इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद कंपनी ने 11 ऐप्स को जुलाई में और 6 ऐप्स को सितंबर में प्ले स्टोर से हटाया था। अब 17 अन्य ऐप्स को डिलीट किया गया है। अगर आप भी इन ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं तो इन्हें तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें।