1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beautiful and Thick Hair: नहीं झड़ेगें बाल और तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, बस फॉलों करना होगा ये ट्रिक

Beautiful and Thick Hair: नहीं झड़ेगें बाल और तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, बस फॉलों करना होगा ये ट्रिक

शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे लंबे और खूबसूरत बाल की चाहत न हो। आज कल समय बेसमय खाना पीना और जीवनशैली सेहत और बालों को सीधा प्रभावित करती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beautiful and Thick Hair:  शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे लंबे और खूबसूरत बाल की चाहत न हो। आज कल समय बेसमय खाना पीना और जीवनशैली सेहत और बालों को सीधा प्रभावित करती है।

पढ़ें :- Pragya Mishra : भारत में OpenAI की पहली एम्‍पलाई प्रज्ञा म‍िश्रा को मिली अहम जिम्मेदारी, महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी

इसकी वजह से बालों की ग्रोथ (Hair Growth) हल्की हो जाती है। इसे लेकर महिलाएं चिंतित रहती है। आज हम आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने का घरेलू उपाय बताने जा रहे है।

Longing for Beautiful and Thick Hair

इसके लिए बेहद फायदेमंद है मेथी और करीपत्ता। मेथी और करी पत्ते का कॉम्बिनेशन आपके लिए अच्छा हो सकता है। मेथी और करी पत्ता बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बढ़ाता है। साथ ही बालों की कई परेशानियां कम हो सकती हैं। इसके लिए बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप मेथी और करी पत्ते से तैयार तेल को अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए एक कड़ाही में एक कप तेल डालें। इसमें दो से तीन चम्मच मेथी दाने और कुछ करी पत्तियां डालकर इसे गर्म करें। करीब दस मिनट बाद गैस को बंद करके इसे ठंडा करें और फिर तेल को छानकर स्टोर कर लें। इस तेल को सप्ताह में दो बार लगाने से आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) अच्छी होगी।

पढ़ें :- ओडिशा में नाव पलटने से सात लोगो की मौत, सीएम ने की मृतको के परिजनो को चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा

Longing for Beautiful and Thick Hair

इसके अलावा बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को अच्छा करने के लिए आप करी पत्ते और मेथी से तैयार हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच मेथी के बीजों का पाउडर लें।

इसमें एक चम्मच करी पत्ते का पेस्ट मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं। इससे आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) काफी बेहतर होगी।

मेथी और करी पत्ते का यूज करने से बालों की ग्रोथ (Hair Growth) अच्छी होगी। इतना ही नहीं रोजाना करी पत्ते और मेथी के बीजों का तेल बालों में लगाने से बालों की डैंड्रफ कम हो सकते है।

Longing for Beautiful and Thick Hair

पढ़ें :- Iraqi Military Base Massive Explosion : इराकी सैन्य अड्डे पर बड़ा धमाका , एक की मौत, अन्य घायल

इतना ही नहीं इसकी मदद से आप सफेद बालों की समस्याओं को कुछ ही दिनों में दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं मेथी और करी पत्ते का मिश्रण बालों को झड़ने से रोक सकता है।

करी पत्ता और मेथी के बीजों का मिश्रण न सिर्फ बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को बेहतर कर सकता है बल्कि इसकी मदद से आप बालों को सफेद होने से भी रोक सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इससे किसी तरह की परेशानी हो रही है तो इन दोनों मिश्रण को बालों में लगाना तुरंत रोक दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...