1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Beauty Tips: करनी है डेड स्किन की छुट्टी, इन 3 होममेड स्क्रब का करें इस्तेमाल… मिलेगा इंस्टेंट गोरा निखार

Beauty Tips: करनी है डेड स्किन की छुट्टी, इन 3 होममेड स्क्रब का करें इस्तेमाल… मिलेगा इंस्टेंट गोरा निखार

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए डेड स्किन यानी पुरानी कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। हालांकि, एक्सफोलिएशन के दौरान अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि कई बार इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पाद त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Beauty Tips: रोजाना के काम के दौरान त्वचा की ऊपरी परत पर जमी मृत त्वचा अपने आप गिरती रहती है। लेकिन प्रदूषण और स्किन प्रोडक्ट्स की वजह से कई बार ये रोमछिद्रों में फंस जाती है। जिसकी शुरुआत त्वचा की समस्याओं जैसे पिंपल्स, रैशेज, ब्लेज़ हेड्स, वाइट हेड्स से होती है।

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए डेड स्किन यानी पुरानी कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। हालांकि, एक्सफोलिएशन के दौरान अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि कई बार इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पाद त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं।

पपीता स्क्रब

पपीते का स्क्रब बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच पपीते का गूदा और 1 बड़ा चम्मच ओट्स लेना होगा। फिर पपीते के एक या दो टुकड़ों को अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इस पपीते के गूदे में ओट्स मिलाएं। अब इस पेस्ट से चेहरे को 2 मिनट तक स्क्रब करें। अगर आपकी स्किन ऑइली नहीं है तो आप इसमें दूध भी मिला सकते हैं। लेकिन अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो इस स्क्रब का इस्तेमाल न करने में ही समझदारी है।

चीनी का स्क्रब

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम

शुगर स्क्रब बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी, 1 बड़ा चम्मच चीनी और 1/2 चम्मच शहद लेना है। जिसके बाद सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें और उसमें ग्रीन टी डालें और जब ग्रीन टी अच्छे से उबल जाए तो पैन को आंच से उतार लें। फिर जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे किसी बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें, ताकि यह खराब न हो। अब जब भी आपको स्क्रब तैयार करना हो तो इस पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको ग्रीन टी के पानी में चीनी और शहद मिलाना होगा। ड्राई स्किन वालों के लिए यह स्क्रब बेस्ट है।

संतरे के छिलके का स्क्रब

1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1 चम्मच कच्चा दूध और 5 बूंद नारियल का तेल लें। इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अब एक प्याले में संतरे के छिलके का पाउडर लें और उसमें कच्चा दूध और नारियल का तेल मिलाएं। अच्छी तरह मिलाने के बाद इस पेस्ट से चेहरे को स्क्रब करें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप कच्चे दूध की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...