1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई

How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई

चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं घनी और काली आईब्रो। जिन महिलाओं की आईब्रो काली और घनी होती है देखने में काफी सुंदर दिखता है और अलग ही आकर्षण नजर आता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं घनी और काली आईब्रो। जिन महिलाओं की आईब्रो काली और घनी होती है देखने में काफी सुंदर दिखता है और अलग ही आकर्षण नजर आता है।

पढ़ें :- Beauty Tips: चेहरे पर डेली करती है सीरम का इस्तेमाल, तो भूलकर न करें इसके साथ इन चीजोंं का इस्तेमाल

वहीं हल्की और कम आईब्रो वाले चेहरा देखने में इतना आकर्षक नहीं लगता है। जिन महिलाओं की आईब्रो हल्की होती है वो उन्हें आकर्षक दिखाने के लिए आई पेंसिल का इस्तेमाल करती है।

How to Increase Eyebrow Growth

वहीं कई महिलाएं इन्हे घना और आकर्षक बनाने के लिए न जाने कितने जतन कर डालती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिनसे आपकी आईब्रो काली और घनी बन जाएगी।

इसके लिए आपको जरुरत होगी कॉफी- एक चम्मच, शहद-1/2 चम्मच और ऑलिव ऑयल- 4-5 बूंदे। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।

पढ़ें :- Tips for beautiful feet: पैरों के कालेपन से होना पड़ता है शर्मिंंदा, तो फॉलो करें ये टिप्स

How to Increase Eyebrow Growth

अब इसमें कॉफी, शहद और ऑलिव ऑयल डालें। इन सभी सामग्री को डालने के बाद इसे अच्छे से मिक्स करें। जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे 20 मिनट के लिए आइब्रो पर लगाएं।
इसके बाद ठंडे पानी से इसे साफ कर लें। इस टिप्स को आप हफ्ते में 3 बार ट्राई कर सकती हैं।

दूसरा तरीका है गुड़हल का फूल, ऑलिव ऑयल-4-5 बूंदे लें ले। सबसे पहले गुड़हल के फूल को अच्छे से पीस लें।अब इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें।इसके बाद इसे अपनी आइब्रो पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

How to Increase Eyebrow Growth

फिर इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।ऑलिव ऑयल में विटामिन ए होता है जो आइब्रो की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इसी के साथ एलोवेरा में मौजूद एंजाइम आइब्रो को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इसलिए आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

पढ़ें :- Sensitive skin care: सेंसिटिव स्किन वालोंं को धूप में जाने की वजह से चेहरा हो जाता है लाल, तो इन ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो

तीसरा तरीका है एलोवेरा जेल-दो चम्मच, ऑलिव ऑयल- 3-4 बूंदे ले लें। इसके लिए सबसे पहले इन सभी सामग्री को एक कटोरी में लें।अब इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।

मिक्स किए गए पेस्ट को अपनी आइब्रो पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें। इसे आप रोजाना रात में अपनी आइब्रो पर इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही एलोवेरा को फेस पर भी लगा सकती हैं गर्मी में ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...