1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: कहीं से घूम के आईं है और चेहरे और हाथ पैर की उड़ गई हैं रंगत तो अपनाएं ये टिप्स

Beauty Tips: कहीं से घूम के आईं है और चेहरे और हाथ पैर की उड़ गई हैं रंगत तो अपनाएं ये टिप्स

कहीं से भी घूम कर आओ तो चेहरे से लेकर हाथ पैरों की बैंड बजी पड़ी होती है। क्योंकि ट्रवलिंग के दौरान न आमतौर पर लोग घूमने फिरने में इतना बिजी होते है कि...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कहीं से भी घूम कर आओ तो चेहरे से लेकर हाथ पैरों की बैंड बजी पड़ी होती है। क्योंकि ट्रवलिंग के दौरान न आमतौर पर लोग घूमने फिरने में इतना बिजी होते है कि चेहरे और शरीर की केयर नहीं हो पाती है।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

ट्रवलिंग (traveling) के दौरान चेहरे और हाथ पैरों की इतनी केयर करना संभव भी नहीं होता है। नतीजा ये होता है कि चेहरे के साथ साथ हाथ की रंगत भी उड़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स जिसे अपना कर अपनी रंगत को निखार सकती है।

Beauty Tips

हिल स्टेशन पर छुट्टियों का मजा लेते समय हम ये गौर नहीं करते हैं लेकिन घर लौटने पर स्किन (Skin) काली महसूस होती है। क्या आप भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। यहां हम कुछ होम रेमेडीज या घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप टैनिंग के असर को कम कर सकते हैं। स्किन (Skin)  की देखभाल में एलोवेरा रामबाण की भूमिका निभाता है।

ये स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे रिपेयर करके ग्लोइंग बनाता है। हाथ और चेहरे की स्किन डार्क  (facial skin dark) हो गई है तो उस पर रोजाना एलोवेरा जेल की मसाज करें। ज्यादा टैनिंग (Tanning) हो गई है तो दिन में दो बार एलोवेरा जेल को लगाएं और ऐसा एक हफ्ते तक करें।

पढ़ें :- Side effects of applying fairness cream:गोरे होने या रंगत निखारने के लिए अगर लगाती हैं फेयरनेस क्रीम, तो जरुर जान लें इससे होने वाले नुकसान

Beauty Tips

स्किन, बाल और सेहत यानी सभी से जुड़ी समस्याओं का हल मानी जाती है हल्दी। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी सेप्टीक और त्वचा की रंगत में सुधार लाने के गुण होते हैं। इसे सीधे स्किन पर अप्लाई करने की जगह कुछ चीजें मिला लें। टैनिंग को हटाने के लिए हल्दी में मलाई मिलाकर चेहरे और हाथों की स्किन पर लगाएं।

Beauty Tips

कुछ ही दिनों में आप फर्क देख पाएंगे। स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए उस पर क्लींजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए। क्लींजर डीप क्लीनिंग में बेस्ट है।

आप आलू के रस से घर पर नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं। आलू को मैश करके रस निकाल लें और इसे रूई से स्किन पर अप्लाई करें। आलू में मौजूद स्टार्च से स्किन को ग्लो करने में मदद मिलती है। नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार किया जा सकता है।

पढ़ें :- Beauty Tips: चेहरे पर डेली करती है सीरम का इस्तेमाल, तो भूलकर न करें इसके साथ इन चीजोंं का इस्तेमाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...