1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. बंगाल चुनाव 2021: चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93 फीसदी मतदान,वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

बंगाल चुनाव 2021: चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93 फीसदी मतदान,वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत आज 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। बंगाल में हिंसा के बीच 5:24 बजे तक 75.93 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत आज 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। बंगाल में हिंसा के बीच 5:24 बजे तक 75.93 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें हावड़ा जिले की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटें शामिल हैं।

पढ़ें :- Murshidabad Ram Navami Clashes : मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा, शोभायात्रा में धमाका और पथराव...

चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी शामिल हैं, जो टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास, टीएमसी की शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना, राजीव बनर्जी, लॉकेट चटर्जी की भी किस्मत का फैसला होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...