नई दिल्ली। देशभर में Lockdown की वजह से सभी लोग अपने घर से काम कर रहे हैं। इसके लिए वो इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं ताकि काम में किसी तरह की दिक्कत न हो। इस दौरान डेटा का अधिक इस्तेमाल होने से लोगों को काफी परेशानी भी आ रही है। ऐसे में आज में Reliance Jio के सबसे सस्ते डेटा प्लान (Jio Data Plan ) के बारे में बताएंगे जिसमें यूजर्स को 50GB से ज्यादा डेटा (Jio Plans 2020)का लाभ मिलता है।
Jio Rs. 185 Data Plan
अगर आपके पास JioPhone है तो उसे रीचार्ज करवा करके इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। JioPhone यूजर्स के लिए Reliance Jio ने कुछ प्लान्स पेश किए हैं। इसमें एक प्लान 185 रुपये वाला है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा का लाभ दिया जाता है यानी पूरी वैधता के दौरान कुल 56 जीबी डेटा मिलता है।
इतना ही नहीं, 185 रुपये वाले रीचार्ज में JioPhone यूजर्स को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलता है। साथ ही 100 एसएमएस का भी फायदा हर दिन दिया जात है। वही जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमंट्री सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।