1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Bhagavaan Surya Dev : रविवार के दिन करें सूर्य देव की पूजा, वैभव और पराक्रम की होती है प्राप्ति

Bhagavaan Surya Dev : रविवार के दिन करें सूर्य देव की पूजा, वैभव और पराक्रम की होती है प्राप्ति

रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से बल, बुद्धि, ज्ञान, वैभव और पराक्रम की प्राप्ति होती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bhagavaan Surya Dev : रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से बल, बुद्धि, ज्ञान, वैभव और पराक्रम की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार,सूर्य को ग्रहों का राजा भी कहा जाता है। भगवान भास्कर को ऊर्जा और आत्मा का कारक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कुंडली में सूर्य की दशा खराब हो, सेहत की दिक्कत या नकारात्मकता के शिकार हों तो यह सूर्य बीज मंत्र आपको निश्चित रूप से लाभ दिला सकता है। आइये जानते है सूर्य देव प्रसन्न करने मंत्र के बारे में।

पढ़ें :- Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के मौके पर जानें कौन है नीम करोली बाबा और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

सूर्यदेव के मंत्र
ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...