सोनौली : देश में जारी एनआरसी और सीएबी के विरोध प्रदर्शन के बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। महराजगंज जिले से लगी सबसे संवेदनशील सोनौली सीमा पर पड़ोसी मुल्क नेपाल से आने वालों की सघनता से तलाशी ली जा रही है। नेपाल से रोहंगिया मुस्लिमों के घुसपैठ की आशंका बनी रहती है इसको लेकर सोनौली सीमा समेत सभी पगडंडी रास्तों पर एसएसबी ने अपना कड़ा पहरा लगा दिया है।
सोनौली सीमा पर वाहनों और आम लोगों की विधिवत तलाशी ली जा रही है। सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान लगातार खुली सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारी नेपाल सीमा पर नजर गड़ाए हुए है। सीमा पर नेपाल से आने वाले वाहनों और पैसेंजरों की तलाशी के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। एसएसबी के 22 वीं वाहिनी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि घुसपैठ की आशंका को लेकर सीमा पर अलर्ट के निर्देश मिले हैं सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इसके साथ ही नेपाल पुलिस के अधिकारियों से भी हम लोग संपर्क में है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी-विजय चौरसिया