मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार “यश कुमार” की लाडली बेटी “आदिति” का जन्मदिवस (13 जून) को था। इस खास मौके पर भोजपुरी जगत के तमाम सितारों ने “अदिति मिश्रा” कोे उनके 5वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। जिसमें अक्षरा सिंह, पूनम दुबे, ऋतु सिंह, अमरपाली दुबे, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव आदि प्रमुख रहे।
आप सभी को बता देना चाहता हूं की अदिति सुपरस्टार यश कुमार और अभिनेत्री अंजना सिंह की बेटी हैं। बिटिया के जन्मदिन पर भावुक होकर पापा यश कुमार ने अपने प्यारी बिटिया आदिति मिश्रा के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अभिनेता यश कुमार ने बताया की मुझे जीवन की सबसे बड़ी खुशी तब मिली जब मेरी बिटिया रानी मुझे पहली बार पापा बोली। वो दिन मै कभी नहीं भुल सकता। अभिनेता यश कुमार ने बताया की लॉक डाउन और कोरोना वायरस के कारण बिटिया रानी का जन्मदिन हम लोगों ने परिवार के साथ घर पर ही मनाया।
अभिनेता यश कुमार ने अपने सभी चाहने वालो एवं फैन्स का दिल से अभार व्यक्त किए की उन्होने उनकी लाडली बेटी आदिति के जन्मदिन को इतना खास बनाया और आदिति को इतना प्यार और आशिर्वाद दिया।